दुर्गा पूजा महोत्सव की सभी तैयारी पूरी, भव्य होगा आयोजन

नोएडा। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी केशरवानी वैश्य सभा नोएडा महानगर द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाने जा रहा है, दुर्गा पूजा महोत्सव 22 सितंबर से स्टेलर ग्रीन, सेक्टर 45 में आयोजित किया जाएगा।
केशरवानी समाज के अध्यक्ष रतन केसरी ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव 22 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे मूर्ति स्थापना एवं 11:00 बजे से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा से होगी, शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्रीमद भागवत गीता पाठ जोकि 22 से 28 सितंबर तक नित्य प्रतिदिन किया जाएगा
केशरवानी समाज के महामंत्री राजन केसरी की नवरात्रि के सप्तमी, अष्टमी, नवमी को झांकियां एवं जागरण का बहुत ही भव्य आयोजन किया जाएगा।
अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य तरुण सभा के राष्ट्रीय महामंत्री अमित केसरी ने बताया कि अतिथि के रूप में सांसद महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, नोएडा विधायक पंकज सिंह एवं नोएडा जिला अध्यक्ष महेश चौहान इस आयोजन में उपस्थिति रहेंगे।
इस पावन कार्य में संरक्षक अशोक केसरी, उपाध्यक्ष अनूप केसरी, कोषाध्यक्ष विकास केसरी, मीडिया प्रभारी अभिषेक केसरी, मीडिया प्रभारी सूरज केसरी, सदस्य पंकज केसरी, आशीष केसरी, विकास केसरी एवं अन्य सदस्य गण का विशेष योगदान है ।