आईएपीए की राष्ट्रीय कार्यशाला में देश विदेश से बेहोशी के डॉक्टर्स करेंगे प्रतिभाग
नोएडा। पीजीआईसीएच के पीडियाट्रिक एनेस्थीसिया विभाग द्वारा आईएपीए की राष्ट्रीय कार्यशाला एवम सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश से बेहोशी के डॉक्टर्स ने प्रतिभाग करेंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इसी क्रम में एक कार्यशाला का आयोजन पीजीआईसीएच में किया गया और चार कार्यशाला विभिन्न उद्देश्यों से की गई। लगभग 2 सदस्यों ने इसमें प्रतिभाग किया और अपना ज्ञान वर्धन किया।
कार्यकर्म के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष डॉ मुकुल जैन और सचिव डॉ पूनम मोतियानी है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो डॉ अरुण कुमार सिंह निदेशक थे और उन्होंने पेडियाट्रिक एनेस्थीसिया की बारीकियों की जरूरत के बारे में जानकारी दी, साथ में गौतम बुद्ध नगर के चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा एवम आइएपीए की अध्यक्षा श्रीमती डॉ निरिजा भारद्वाज मौजूद रहे।
आईएपीए की राष्ट्रीय कार्यशाला में देश विदेश से बेहोशी के डॉक्टर्स करेंगे प्रतिभा