पवन हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चा में, चली गई प्रसूता की जान

पवन हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चा में, चली गई प्रसूता की जान

(गाज़ीपुर):बिरनो थाना के पास स्थित अबैध पवन अस्पताल में फिर एक बार प्रसूता की मौत हो गई।गुरुवार की शाम प्रसव के बाद जंगीपुर थाना क्षेत्र के सेखुआपुर गांव की नीरू देवी(22) पत्नी धीरेंद्र बनवासी की मौत हो गई जबकि नवजात शिशु की जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

प्रसूता के मौत के बाद अस्पताल संचालक सहित पूरा अस्पताल बंद कर फरार हो गया।गुस्साए ग्रामीणों ने प्रसूता के शव को बिरनो-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव को रखकर मुवावजा सहित अस्पताल संचालक पर कार्यवाही की मांग लेकर जाम कर दिया।देखते ही देखते कई थानों की फोर्स बिरनो में आ गई।सड़क जाम किये लोगों से कई बार पुलिस की नोक-झोंक हुई।2 घंटे बाद बड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को सड़क के किनारे कराया।

आधे घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी चंद्रेश प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि अस्पताल अबैध है अस्पताल को सीज किया जा रहा है।विभाग के तरफ से अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज कराकर कारवाही की जाएगी।

इनसेट:पिछले 10 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से यह अस्पताल अबैध तरीके से संचालित हो रहा था।

दो वर्ष पहले भड़सर गांव के एक व्यक्ति की ऑपरेशन गलत तरीके से करने की लिखित शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की

गई।