सिंगल पॉइंट के स्थान पर मल्टी पॉइंट कनेक्शन के संदर्भ में एनपीसीएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक से की चर्चा

सिंगल पॉइंट के स्थान पर मल्टी पॉइंट कनेक्शन के संदर्भ में एनपीसीएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक से की चर्चा

गौतम बुध नगर विकास समिति के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एनपीसीएल द्वारा सिंगल पॉइंट के स्थान पर मल्टी पॉइंट कनेक्शन के संदर्भ में एनपीसीएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक सारनाथ गांगुली एवं रिलेशनशिप लिखें मैनेजर एंड नोडल ऑफिसर तरुण चौहान के साथ बैठक की एवं उसमें मल्टीपाइंट कनेक्शन प्रक्रिया को निवासियों तथा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन की समस्याओं को ध्यान में रखकर निर्णय करने का निवेदन किया है।

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों ने मल्टीपाइंट कनेक्शन शुल्क में सिर्फ ड्यूल मीटर शुल्क लेने एवं भविष्य में ट्रांसफार्मर के रखरखाव का पूर्ण उत्तरदायित्व लेने हेतु अनुरोध किया है। 

एनपीसीएल द्वारा मल्टी प्वाइंट कनेक्शन के फ़ायदे बताए साथ ही यह भी बताया की मल्टी प्वाइंट बिजली का कनेक्शन के लिए सभी निवासियो, बिल्डर या एओएए की सहमति से अप्लाई किया जा सकता है एओएए का होना अनिवार्य नहीं है । 

आज की बैठक में समिति की तरफ से अध्यक्ष रश्मि पांडेय, आर पी पांडेय, भुवंजीत कौर, हिमांशु , नीलम यादव इत्यादि सदस्य उपस्थित  रहे।