शिक्षा से शिखर तक संस्था ने हर्षोल्लास से मनाया 78वा स्वतंत्रता दिवस

गाजियाबाद। आदर्श पार्क सेक्टर 6 वसुंधरा में 78वा स्वतंत्रता दिवस शिक्षा से शिखर तक संस्था की ओर से धूमधाम से मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम झंडा रोहण राष्ट्रगान व भारत माता के नारों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संस्था में आए यह वह सभी गणमान्य लोग थे जिनके सहयोग से शिक्षा से शिखर तक संस्था आज समाज के बीच बेहतरीन कार्य कर पा रही है ।
संस्था की अध्यक्ष रजनी ढौंडियाल जोशी ने सभी स्वंत्रता दिवस का जीवन मे महत्व समझाया व सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया जो निस्वार्थ रूप से संस्था के साथ जूड़कर साक्षरता के इस मिशन को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार संस्था के साथ सहयोगी हाथ इस सफ़र मे जुड़ते जा रहे हैं।
हाथो से हाथ मिलने से आज संस्था बेहतरीन तरीके से केवल गाजियाबाद ही नहीं अपितु उत्तराखंड मे भी सरकारी स्कूल गोद लेकर निरंतर शिक्षा के क्षेत्र मे अपना कार्य तीव्र गति से कर रही है।
साथ ही देशभक्ति गानों के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके बाद बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए और रिफ्रेशमेंट के बाद कार्यक्रम मौसम के चलते निविघ्न संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था की टीम रजनी जोशी नीतू कुंडलिया,प्रतिमा सक्सेना, नीरज रावत,हिमांशु गिरी प्रियंका यादव, श्रद्धा तिवारी, ललिता शर्मा, सीए मुकुल गर्ग ,जमुना देवी, उषा गुप्ता, उमा गुप्ता, पारुल, अनूप गुप्ता जी, लिली गुप्ता, तनुजा बोहरा आदि लोग उपस्थित रहे।