पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ते वक्त गिरा अधेड़, हुई मौत

पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ते वक्त गिरा अधेड़, हुई मौत

गाज़ीपुर । करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बृहस्पतिवार को पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ रहे एक अधेड़ की पैर फिसलकर कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। करीमुद्दीनपुर गांव निवासी पंकज वर्मा (46) घर के हाते में पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ रहे थे। अचानक असंतुलित होकर पेड़ के पास ही मौजूद कुएं में गिर गए। घटना के बाद परिजनों ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।