फर्स्ट एड काउंसिल ऑफ इंडिया की सीईओ बनीं ईशा शर्मा

फर्स्ट एड काउंसिल ऑफ इंडिया की सीईओ बनीं ईशा शर्मा

दिल्ली। फर्स्ट एड काउंसिल ऑफ इंडिया (एफएसीआई) ने ईशा शर्मा को संस्था का सीईओ नियुक्त किया है। एफएसीआई के चेयरमैन शबाब आलम ने आज दिल्ली स्थित मुख्यालय में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।

बी कॉम और एमबीए की शिक्षा हासिल कर चुकीं ईशा शर्मा 2006 से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं और पिछले 4 वर्षों से एफएसीआई के साथ जुड़ी हुई हैं। गौरतलब है कि एफएसीआई प्राथमिक उपचार के क्षेत्र में काम करने वाली देश की प्रमुख संस्था है, जो 2017 से कई राज्यों में काम कर रही है। फर्स्ट एड एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए एफएसीआई की ओर से विभिन्न डिप्लोमा कोर्स भी कराए जा रहे हैं।