लाखों के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जंगीपुर पुलिस को मिली सफलता

लाखों के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जंगीपुर पुलिस को मिली सफलता

 गाजीपुर बुधवार को स्वाट/सर्विलांस व जंगीपुर पुलिस टीम के द्वारा बड़ी सफलता, नाजायज मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 83.550 किग्रा गांजा (जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख 88 हजार 750 रूपया है) बरामद किया गया।

बता दें कि  ऊसर गांव से जयरामपुर की तरफ जाने वाले रास्ते के बिच ग्राम नसीरपुर के पास से बुधवार को अभियुक्तगण 1 .छोटे लाल गुप्ता पुत्र स्व0 जमुना गुप्ता  निवासी हनुमान मंदिर के पास बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 2.साहब राज यादव पुत्र रामजीत यादव* निवासी सिसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी । मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी करने वाले गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जंगीपुर में *मु0अ0सं0 54/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

पूछताछ का विवरण –* 

 अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग असम राज्य से ट्रक के केबिन के उपर बने हुड में छिपाकर नाजायज गांजा लाकर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदो में बेचते है । प्राप्त धन से अपने तथा अपने परिवार आर्थिक तथा भौतिक आवश्यक्ताओ की पूर्ति करते है । अभियुक्त साहबराज यादव द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी गांजा तस्करी में संलिप्त रहा है तथा जेल भी जा चुका है ।