हाईकोर्ट न्यायालय द्वारा 2024 कैलेंडर में जनपद न्यायालय में भी अवकाश घोषित

हाईकोर्ट न्यायालय द्वारा 2024 कैलेंडर में जनपद न्यायालय में भी अवकाश घोषित

गाजीपुर  उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी कैलेण्डर वर्ष 2024 नोट्स में उल्लिखित निर्देश के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट, गाजीपुर के सहमति से जनपद न्यायालय, गाजीपुर को 05 स्थानीय अवकाश तथा राष्ट्रीय अवकाश या सार्वजनिक अवकाश जो अवकाश दिवस में पड़ते हैं, उनके बदले में किसी अन्य कार्य दिवस को अवकाश घोषित करना है। अवकाश संबंधित कैलेण्डर के अवलोकन के पश्चात जनपद न्यायालय, गाजीपुर हेतु निम्नलिखित 05 स्थानीय अवकाश एवं 02 अतिरिक्त अवकाश घोषित किये जाते हैंः-मकर संक्रान्ति,15.01.2024 दिन सोमवार, रक्षाबन्धन 19.08.2024 दिन सोमवार, बारावफात 16.09.2024 दिन सोमवार, दीपावली अवकाश -31.10.2024 दिन गुरूवार, डाला छठ 07.11.2024 दिन गुरूवार, होली अवकाश 24.03.2024 दिन रविवार के स्थान पर दिनांक 26.03.2024 दिन मंगलवार अतिरिक्त अवकाश, दशहरा अवकाश-13.10.2024 दिन रविवार के स्थान पर दिनांक 14.10.2024 दिन सोमवार अतिरिक्त अवकाश रहेगा।