औषधि को बिना एक्सपोर्ट परमिशन के नाइजीरिया ले जाई जा रही आठ लाख की दवाइयां जप्त

औषधि को बिना एक्सपोर्ट परमिशन के नाइजीरिया ले जाई जा रही आठ लाख की दवाइयां जप्त

ग्रैटर नोएडा। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर  के नेतृत्व में प्राप्त गोपनीय सूचना पर औषधि प्रशासन अवम स्टेशन हाउस ऑफिसर, थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से एक नाइजीरियाई व्यक्ती के कब्जे से एंटी कैंसर एवं अन्य औषधि जो ब्लड की पूर्ति करने में काम आती हैं को बरामद किया गया।

औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि नाइजीरियाई व्यक्ती से पूछताछ करने पर बताता गया कि सभी औषधियों को भागीरथी पैलेस की एक फर्म, दिल्ली से बिल पर क्रय किया गया है, जिनके क्रय बिल प्रस्तुत किए गए। सभी औषधि को बिना परमिशन के नाइजीरिया ले जाया जाना था, जिनके एक्सपोर्ट संबंधित अभिलेखों को प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके क्रम मैं मौके से ही चार एंटी कैंसर औषधि के नमूने संगृहीत किए गए और बाकी बची 20 तरह की औषधि को ज़ब्त कर लिया गया है जिसकी कुल कीमत करीब 8 लाख आंकी गई है।

नमूनों की जांच रिपोर्ट आने और औषधि के प्रस्तुत बिल के सत्यापन करने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी .