पासपोर्ट सेवाएं आपके द्वार पर - पासपोर्ट आवेदकों के लिए विशेष अभियान

गाजियाबाद । क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद द्वारा पासपोर्ट मोबाइल वैन के माध्यम से नागरिकों को पासपोर्ट सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कार्यालय समय-समय पर पासपोर्ट मोबाइल वैन को निर्धारित स्थान पर भेजकर लोगों से आवेदन स्वीकार कर रहा है। बताते चलें कि यह पासपोर्ट मोबाइल वैन चलता-फिरता पासपोर्ट कार्यालय है, जिसमें आवेदकों के सभी काम जैसे फोटो खींचना, बायोमेट्रिक करना, दस्तावेज जमा करना आदि हो जाते हैं। आवेदक को इन कामों के लिए कार्यालय जाने की जरुरत नहीं होती।
हाल ही में दिनांक 09 से 11 सितम्बर तक यह वैन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद के परिसर में तैनात की गयी, जिसका उद्घाटन दिनांक 09.09.2025 को जितेन्द्र सिंह, जनरल मैनेजर (DCCS), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद एवं श्री अनुज स्वरुप, भारतीय विदेश सेवा, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा किया गया।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप (भारतीय विदेश सेवा) ने जानकारी दी कि यह अभियान विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं समयबद्ध एवं सरल रूप से उपलब्ध कराना है। साथ ही क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा कार्यालय भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिनके विशेष सहयोग के कारण ही यह आयोजन सम्भव हो सका।
सरकार के इन प्रयासों से नागरिकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं प्राप्त करने में बहुत सहूलियत मिल रही है। 100 से अधिक आवेदकों द्वारा इस कैम्प का लाभ उठाया गया एवं इसकी विशेष रूप से सराहना भी की गयी, जैसाकि पासपोर्ट सेवाएं खुद चलकर उनके द्वार पर आ पहुंची हैं।