शौच करने गई महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

गाजीपुर नोनहरा थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग पर शौच करने गई महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी जितेंद्र राम की पत्नी लालमति (35) व बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। दिपावली के छुट्टी पर सभी घर आए हुए थे। मंगलवार की भोर लालमति शौच के लिए सादिकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गई थी कि दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। इस दौरान बलिया से बनारस जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की ट्रेन की काटने की सूचना सुनते ही पति जितेंद्र राम व परिजन रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।