सोसाइटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एंड ह्यूमैनिटी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

नोएडा। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोसाइटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एंड ह्यूमैनिटी के द्वारा सेक्टर 102 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मेट्रो केयर पैथ लैब, जियो ऑनलाइन प्लेटफार्म कंसल्टेंसी और मौर्या क्लिनिक के सहयोग से किया गया। जियो ऑनलाइन प्लेटफार्म ने अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया, लगभग 400 मरीजों ने यहां कैंप में आकर अपने स्वास्थ्य का परामर्श लिया और बताए गए लक्षण और परामर्श के आधार पर जांच में भी मेट्रो केयर पैथ लैब द्वारा विशेष छूट दी गई है।
डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा निदेशक मेट्रो केयर पैथ लैब ने कहा कि यह छूट 30 अप्रैल 2023 तक मेट्रो केयर पैथ लैब द्वारा प्रदान की जाएगी।
इस शिविर में हिंदू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) की छात्र छात्राओं का भी सराहनीय योगदान रहा। हिंदू कॉलेज के छात्र छात्राओं ने वालंटियर के रूप में कार्य करते हुए सर्वे भी मरीजों का कर रहे थे।
इस मौके पर सलोनी, स्नेहा,आर्यन, यशस्विनी, चेरिश खेड़ा, रजनीश, राधिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।