सीएसआर के तहत अपना घर आश्रम में बनाए जायेंगे महिला प्रभुजी के लिए शैड

सीएसआर के तहत अपना घर आश्रम में बनाए जायेंगे महिला प्रभुजी के लिए शैड

नोएडा। सेक्टर 34 स्थित अपना घर आश्रम में महिला प्रभुजी के लिये 'शैड' बनवाए जा रहें हैं, जिसकी आधारशिला आज 08 नबम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 11.30 क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा रखी गई।

बलराज गोयल ने बताया कि हमारे सांसद डॉ महेश शर्मा के प्रयास से इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX) के सीएमडी एस. एन. गोयल एवं सीएफओ विनीत हरलालका द्वारा अपना घर आश्रम, में महिला प्रभुजी के लिये 'शैड' बनवाए जा रहें हैं ताकि महिला प्रभुजी को और सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, वर्तमान में  290 महिला प्रभु जी यहां प्रवास कर रही है, जिनके रहन-सहन, खान पान के साथ-साथ चिकित्सा के सभी उचित इंतजाम है।

इस अवसर पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि सेवा किसी के ऊपर उपकार नहीं यह हम सब का दायित्व है, आप किसी भी लावारिस अनाथ असहाय मानव स्वरूप प्रभु को आश्रम भिजवाने में अवश्य मदद करें।

अपना घर आश्रम की उपाध्यक्ष शालू गोयल ने बताया कि आश्रम परमात्मा का कार्यस्थल है, ये असहाय, लावारिस, जो न माँग कर खा सकते, और न छीन कर ? अंतिम समय में वस्त्र की तो छोड़ो भूख लगने पर भोजन,  बीमारी में दवा तो दूर, प्यास लगने पर पानी भी नसीब नहीं होता, दम तोड देते हैं सड़कों पर, अपना घर आश्रम माध्यम है सडक से उठाकर इन प्रभुजी को 'अपनों' के साथ पुनर्वास कर इनका जीवन सुखमयी बनाने का, अन्यथा अंतिम समय तक उनकी तकलीफ कम हो, या जीते समय उन्हें हमारे संग अपनापन मिले, इसी भावना से अपना घर आश्रम कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर अपना घर नौएडा के अध्यक्ष नाथूराम, निरंजन गुप्ता एवं नौएडा के प्रमुख समाजसेवी संजय बाली, मुकेश गुप्ता, संजय गोयल, योगेन्द्र शर्मा, कपिल लखोटिया, विशाल गोयल आदि ने आश्रम का दौरा किया।