रोटरी के प्रोजेक्ट दृष्टि के तहत 3 महीने में 100 लोगों के ऑपरेशन होगें

रोटरी के प्रोजेक्ट दृष्टि के तहत 3 महीने में 100 लोगों के ऑपरेशन होगें

नोएडा। प्रोजेक्ट दृष्टि का २७ अगस्त ११ बजे उद्घाटन हुआ जिसमें रोटरी क्लब ऑफ नोएडा और तिरुपति आई सेंटर नोएडा ने मिलकर मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन की शुरुआत की।

रोटेरियन मोहिता शर्मा ने बताया कि पहले सत्र में 100 निःशुल्क आपरेशन 3 महीने में किए जाएंगे । ये ऑपरेशन उन लोगों में होंगे जो पैसे के अभाव से अपने ऑपरेशन नही करवा पाते। यह एक गिफ्ट ऑफ़ साइट कार्यक्रम है जिसको एक साल पहले शुरू किया गया था।

रोटेरियन त्रिलोक शर्मा ने बताया कि इस साल का प्रोजेक्ट दृष्टि का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया। एडिशनल सीएमओ डॉ ललित कुमार गेस्ट ऑफ़ होनर के रूप में शामिल हुए।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशुतोष सिंघल और सचिव हरीश त्रिपाठी, रोटरी क्लब के नवीन अग्रवाल, सीमा सिंघल और दृष्टि पप्रोजेक्ट चेयर शुचि भाटिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

तिरुपति आई सेंटर की चेयरमैन और रोटरी क्लब ऑफ नोएडा की उपाध्यक्ष डाक्टर मोहिता शर्मा द्वारा रोटरी क्लब ऑफ नोएडा के साथ  इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।