शनि अमावस्या पर तेलाभिषेक, श्रृंगार, हवन, भंडारे व भजन का हुआ आयोजन
नॉएडा। सेक्टर 14 ऐ यमुना पुस्ता मार्ग श्री शनि सेवा समिति द्वारा श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर के प्रांगण में 30 अप्रैल शनि अमावस्या पर प्रातः 04 बजे श्री शनि देव महाराज का तेलाभिषेक, श्रृंगार, 09 बजे शनि कष्ट निवारण शांति यज्ञ (हवन), 10 बजे भंडारा प्रसाद वितरण और संध्या 4 बजे सुंदरकांड 6 बजे भजन संध्या, आरती और झांकी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
तैलाभिषेक, श्रृंगार व हवन में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, युगराज सिंह चौहान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश, अशोक मोंगा प्रदेश संयोजक निकाय चुनाव भाजपा उत्तर प्रदेश, गुरुजी गौतम ऋषि ज्योतिष रत्न, हस्तरेखा व वास्तु विशेषज्ञ एवं संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान), श्री श्री 1008 आचार्य देवेन्द्र जी महामंडलेश्वर अंतरराष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा पुर्तगाल। महामंडलेश्वर शालू माँ साध्वी अंतरराष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा का इस अवसर पर विशेष सानिध्य व आशिर्वचन प्राप्त हुआ।

भंडारे में लगभग 4000 भक्तों ने प्रसाद पान किया। शनि सेवा समिति नॉएडा समाज के विकास एवं उत्कृष्ट सेवा हेतु निरन्तर धर्मार्थ कार्य व समाज के उत्थान में कार्य व सेवा करती आ रही है।
इस अवसर पर श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर अध्यक्ष मान सिंह चौहान, राम वीर शर्मा, सह कोषाध्यक्ष, मोहन शर्मा संगठन मंत्री, राजीव भाटी व समस्त श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर कार्यकारिणी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


