राजस्व वसूल पर ब्याज की दर 18% से घटाकर केवल 6% ही रखा जाना उचित होगा - नरेश कुच्छल

राजस्व वसूल पर ब्याज की दर 18% से घटाकर केवल 6% ही रखा जाना उचित होगा - नरेश कुच्छल

नोएडा।PNI News। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई की एक अहम बैठक सेक्टर 5 हरौला में आयोजित की गई, जिसमें व्यापारियों के हित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को 3 अलग- अलग पत्र ऑनलाइन के माध्यम से भेजा गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी विभागों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई राजस्व विलंब से जमा करने पर 18% की दर से ब्याज वसूला जा रहा है। यह व्यापारियों के साथ सरासर अनुचित एवं नाइंसाफी है।

नरेश कुच्छल ने कहा कि सरकार के सभी राष्ट्रीय बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर केवल 5:00 प्रतिशत से 5:30 प्रतिशत तक ब्याज दे रहे हैं। फिर व्यापारियों से 18% ब्याज दर वसूलना कतई उचित नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी विभागों द्वारा राजस्व वसूल पर ब्याज की दर 18% से घटाकर केवल 6% ही रखा जाना उचित होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन राम अवतार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा व्यापारियों को आश्वस्त किया गया था कि जीएसटी में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन जीएसटी काउंसिल द्वारा 1 जनवरी 2022 से कपड़ा, रेडीमेड होजरी एवं जूते पर जीएसटी दर 5% से बढ़ाकर 12% किए जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर 2021 को व्यापारी के दुकान में जो स्टॉक होगा, उस पर 7% अधिक टैक्स देना होगा। इसका सीधा-सीधा असर व्यापारियों के ऊपर आएगा और व्यापारी को अपनी जेब से टैक्स का भुगतान करना होगा। साथ ही साथ महंगाई का बोझ व्यापारियों व आम जनता के कंधों पर पड़ेगा। इसका हम सब व्यापारी मिलकर विरोध कर रहे हैं।
इस मौके पर महामंत्री दिनेश महावर ने कहा कि देश में ऑनलाइन व्यापार से स्थानीय उद्योग, व्यापार खतरे में है। इसलिए सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यापार पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन व्यापार से सरकार को कोई अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति नहीं होती। अगर सरकार द्वारा इसपर अंकुश लगाया जाता है तो निश्चित ही स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन राम अवतार सिंह, महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, सत्यनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, संदीप चौहान, राधेश्याम गोयल, सोहन लाल प्रजापति, सोनवीर सिंह, मुकेश कुमार, राजवीर, संदीप कुमार, धीरज कुमार, जेपी जालान, बृजमोहन आदि उपस्थित रहे।