मनकामेश्वर मंदिर एवं शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट ने की हनुमान कथा एवं भजन संध्या

नोएडा। स्वस्थ सुखी जीवन की कामना से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मन्कामेश्वर मंदिर समिति -जी ब्लॉक सेक्टर- 22 नोएडा ने सेक्टर वासियों के साथ शांभवी महा मुद्रा ट्रस्ट की कथा वाचक श्रीमती कनक लता (कनक) के द्वारा हनुमान कथा एवं भजन सन्ध्या का आयोजन किया एवं पवन पुत्र रूद्रावतार श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाया ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी रोग ,शोक,भूत- पिशाच,शनि,राहु- केतु,अन्य ग्रह बाधा ,कोर्ट -कचेहरी , जेल बन्धन, घटना- दुर्घटना,मंगल दोष, पित्र दोष, कर्ज , बेरोजगारी, तनाव चिंता आदि से अपने भक्तों कि रक्षा करते हैं इस आयोजन मैं मनकामेश्वर शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई समस्त पदाधिकारी पुजारी पंडित महिमा नन्द नोटियाल, मुख्य संरक्षक- श्रीमती ममता शर्मा, अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा, पंडित मदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष डी एस कटोच, वंदना गिरि एवं रीटा उपाध्याय, सचिव पद्मेश पाठक , सह सचिव रश्मि भटनागर, राम अवतार कश्यप,संजय शर्मा, पारुल , अनूप तिवारी, भावना गुप्ता, अर्चना शर्मा, सीमा शर्मा, पूजा, प्रमोद भटनागर, प्रतुल्य पांडेय, राकेश शर्मा, अनूप तिवारी, उषा किशोर, पवन शर्मा, रवि विश्वकर्मा, लक्ष्मन धसमाना, राम सिंह रावत, डॉ विपुल राय, पंडित दिनेश शर्मा, RWA अध्यक्ष ब्लॉक विजय कुमार शर्मा, अध्यक्ष अ.भा.अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल राधा कृष्ण गर्ग, अध्यक्ष शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट सुधीर पोरवाल, अध्यक्ष उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल सुनील गुप्ता, कुम्मू जोशी भटनागर , भारती नेगी, पुनम चौहान, अंजू चौहान, पूजा अवाना, राजीव गोयल, अमित अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल , राम कुमार सिंह चौहान, रूबी गुप्ता, अंजलि अग्रवाल, मयंक पोरवाल, नितिन गुप्ता, अनुज, ऋषि गुप्ता, विजय अग्रवाल सेक्टर 22 एवं विभिन्न सेक्टरों से आये श्रद्धालुओं माताओं बहिनों वच्चों व शाम्भवी ट्रस्ट में पढ़ने बाली छात्राओं ने कथा श्रवण कर भगवान हनुमान का आशिर्वाद लिया।
कथा के उपरांत छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम के समापन पर नव गठित मंदिर समिति ने सभी का धन्यवाद किया और सभी से प्रसाद लेने का आग्रह किया जिसमें लगभग 250 लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।