रोजगार कौशल बढाने के लिए क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नोएडा।PNI News। एमिटी लॉ स्कूल नोएडा ने रोजगार कौशल बढाने के लिए क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय प्रमाणन पाठ्यक्रम में छात्रों ने आनॅलाइन हिस्सा लिया जिसके तहत उद्योग जगत के पेशेवरों ने अपने अनुभव साझा करे। कार्यक्रम के दौरान भारतीय विधि संस्थान के निदेशक प्रो (डा) मनोज कुमार सिन्हा, इन्स्टिटूशन ऑफ कम्यूनिकेशन इंजीनियर्स एंड इनर्फोमेशन टेक्नोलजिस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर हरि एम गुप्ता, पश्चिम बंगाल के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय केंद्र के सहायक प्रोफेसर डा मो आरिफ ने छात्रों को संबोधित किया। एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमेन डा डी के बंद्योपाध्याय ने कार्यक्रम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

भारतीय विधि संस्थान के निदेशक प्रो (डा) मनोज कुमार सिन्हा ने कहा देश विदेश के विश्वविद्यालयों में अध्ययन के परिणाम को बहुत महत्व दिया जाता है। छात्रों ने जो कुछ अपने पाठ्यक्रम के तीन साल में सीखा है वही अध्ययन का परिणाम है और आपको रोजगार में मद्द करेगा। हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव कौशल विकास पर फोकस रखते है और सरकार इसे जुड़े कई प्रकार के अवसर पर काम करती है। 1991 के बाद देश में कई प्रकार के बड़े बदलाव हुए है लेकिन तभी आज के समय में कई ऐसे क्षेत्र है जिसमें काम कर विकास की जरूरत है। हमे जरूरत है कि खुद को रोजगार के अनुसार तैयार करने कि नए तरीकों नए कौशल के साथ अपने आप को तैयार करना होगा। कोरोना काल के बाद से प्रौद्योगिकी बेहद अहम अंक बन चुका है हम सभी को इस कौशल को सबसे पहले सुधारना चाहिए तभी हम आज के अनुसार चल सकेगे।
इन्स्टिटूशन ऑफ कम्यूनिकेशन इंजीनियर्स एंड इनर्फोमेशन टेक्नोलजिस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर हरि एम गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को प्रथम लक्ष्य पढ़ाई अच्छे से करना ही होना चाहिए। इसके साथ साथ हमें अपने उपदेशक एंव शिक्षक की मद्द लेकर अपने पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी लेनी चाहिए। स्ंवय सीखना जरूरी दृष्टिकोण सदैव व्याख्यान के बाद उसका संशोधन करे। छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि एक बार में एक अच्छ कदम ही सही है। अच्छे अंक जरूरी है लेकिन अंक लक्ष्य का अंत नही है, सीखना अहम है।
एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमेन डा डी के बंद्योपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा केवल कक्षा में नही बल्कि कही भी मुमकिन है, हालाकि कक्षा की शिक्षा भी बहुत जरूरी है। अच्छे संस्कार से आप अच्छे इंसान भी बदते हो जोकि आज के समय में शिक्षा के साथ साथ मूल्य भी जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रम आपको पढ़ाई के साथ अच्छे मूल्य सीखने में मदद् करेगा।


