स्वच्छता में नोएडा बनेगा नंबर- वन

नोएडा। आज लघु उद्योग भारती नोएडा के निवेदन को स्वीकार करते हुए सुक्ष्म समय में प्राधिकरण के विशेषाधिकारी इंद्र प्रकाश ने सी ब्लॉक सेक्टर 10 पार्क का निरीक्षण किया गया और त्वरित प्रभाव से कार्यवाही करते हुए बहुत ही कम समय में साफ सफाई की व्यवस्था पार्क की कराई गई एवं संकल्प लिया गया कि लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर अति शीघ्र पार्क को अति सुंदर व विकसित बनाएंगे जिससे कि औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण के अनुकूल स्वच्छ व सुंदर वातावरण मिल सके।
लघु उद्योग भारती के महासचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि औद्योगिक क्षेत्र में पार्क के विकास के साथ उद्यमियों वह कर्मचारियों को एक विशेष वातावरण में माहौल मिल सके। लघु उद्योग भारती, त्वरित की गई कार्रवाई के लिए सदैव पार्क पार्क प्राधिकरण की भागीदारी के लिए सदैव आभारी रहेगा आज इस निरीक्षण के दौरान और पार्क को सुंदर बनाने की स्थिति में लघु उद्योग भारती से जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, नोएडा इकाई अध्यक्ष अमित गोयल, कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, एवं अन्य कर्मचारी- संगठन के लोग उपस्थित रहे।