ज्योतिष कितना जरूरी पर हुई वर्चुअल मीटिंग

ज्योतिष कितना जरूरी पर हुई वर्चुअल मीटिंग

नोएडा।PNI News। भारत विकास परिषद नॉएडा शाखा ने ज्योतिष कितना जरूरी पर वर्चुअल मीटिंग की गई। आईसीएएस नोएडा से मुख्य वक्ता ज्योतिष आचार्य श्रीमती शेफाली ने ज्योतिष, हस्तरेखा, वास्तु शास्त्र, टैरोट तथा न्यूमैरोलॉजी की इंसान के लिए महत्व पर जानकारी दी। साथ ही बड़े बड़े बिजनेसमैन, राजनीतिज्ञ एवं बॉलीवुड हस्तियों की हस्त रेखाएं या भाग्य कैसे उदय हो चुका है उस पर भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव विमल अग्रवाल ने किया। अध्यक्ष एन. के. अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। परिषद के सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। कोरोना की तीसरी लहर, अगले मुख्यमंत्री कौन, अगले प्रधानमंत्री कौन जैसे विषयों पर भी ज्योतिषियों की भविष्यवाणी जानी, कार्यक्रम में इंदु वार्ष्णेय, पंकज सक्सेना, प्रताप मेहता, राजीव अजमानी, संजय गुप्ता, सुमन गुप्ता, सीमा अग्रवाल, अजय सरीन अतुल वर्मा आदि अनेक सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव श्रीमती विभा अग्रवाल ने रखा।