संजय कौशिक को पुलिस ने भेजा जेल

संजय कौशिक को पुलिस ने भेजा जेल

नोएडा। सेक्टर-71, जनता फ़्लैट शिवशक्ति अपार्टमेंट में प्रोपर्टी डीलर का काम करने वाले संजय कौशिक को पुलिस ने शनिवार को भेज दिया जेल। संजय कौशिक की गिरफ़्तारी शुक्रवार, 29 अप्रैल को हुई थी। नोएडा सेक्टर-71 के जनता फ़्लैट में संजय कौशिक का प्रोपर्टी का ऑफिस है जहाँ से वो लोगों के ख़िलाफ़ नोएडा अथॉरिटी एवं पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाता था और उनसे शिकायत वापस लेने के नाम पर पैसों की वसूली करता है। ऐसे में संजय कौशिक के लिये दाँव तब उल्टा पड गया जब वो सेक्टर के ही एक सभ्रांत व्यक्ति से वसूली की कोशिश करने लगा साथ ही खुद को भाजपा का महामंत्री बताकर धमकी दी और पुलिस पर भी रौब ज़माने की कोशिश की।

बीजेपी ने किया किनारा:
भाजपा ने संजय कौशिक के झूठे आरोपों से इनकार करते हुए सेक्टर -71 में पार्टी कार्यालय पर हुए हमले की बात को झूठा क़रार दिया है। संजय कौशिक ने थाना फ़ेज़ -3 में एक झूठी शिकायत देकर बीजेपी ऑफिस पर हमले की बात कही थी।

नोएडा बीजेपी ने इसे संजय कौशिक द्वारा फैलाया जा रहा झूठ क़रार दिया। इतना ही नहीं अनुशासनहीनता के आरोप में बीजेपी जिला ग्रामीण मोर्चा प्रमुख लोकेश यादव ने संजय कौशिक को ग्रामीण मोर्चा के कार्य से पदमुक्त कर दिया है। सेक्टर के निवासी संजय कौशिक की गिरफ़्तारी से राहत महसूस कर रहे हैं।