स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न

स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न

ग्रेटर नोएडा।PNI News। ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) हॉस्पिटल के सभागार में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की एक समीक्षा बैठक की गई।
आरसीएच, एचऐमआईएस, यूपीएचएमआईएस, सीआरएस, परिवार नियोजन, एमडीएसआर पोर्टल लक्ष्य, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन, एच आर पी , मेटलनल डैथ राष्ट्रीय पोर्टल व कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अपर शोध अधिकारी के के भास्कर, जिला सहलाकार राजेन्द्र, अभिषेक सिह टेक्निकल एक्सपर्ट, डाॅ सन्दीप आदि की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा मे समीक्षा बैठक की गई।

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के डायरेक्टर डाक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि परिवार कल्याण की सभी सेवाएं जिम्स में निशुल्क उपलब्ध है तथा जन्म मृत्यु के प्रमाण पत्र डिस्चार्ज के समय ही जनता को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस बैठक में डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव, डॉक्टर विकास शर्मा, सभी डिपार्टमेंट के एचओडी आदि ने भाग लिया। समीक्षा बैठक मे डाटा की समीक्षा मे पाया गया कि सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो की सूचना अधुरी एवं समय पर पोर्टल पर अपलोड व हार्ड कोपी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में नही दी जा रही है ।
इस मिटिंग मे जिम्स के अधिकारियो ने आश्वासन दिया कि अग्रिम माह से शत प्रतिशत रिपोर्ट सही व समय से अपलोड कर व हार्ड कोपी कार्यालय मुख्य चिकित्सका अधिकारी में पहुँचा दी जायेगी। तथा डाटा की गुणवता हेतु प्रत्येक माह के पहले सप्ताह मे डाटा वेलिडेशन की मिटिंग जिम्स मे हुआ करेगी।