शेष सड़क व ग्रीनबेल्ट को कराया जाएगा पूरा

शेष सड़क व ग्रीनबेल्ट को कराया जाएगा पूरा

नोएडा।PNI News। आरडब्ल्यूए सेकटर 116 की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2020-21 का आय व्यय का विवरण रखा गया था। आरडब्ल्यूए अध्य्क्ष ब्रहमपाल चौधरी ने बताया कि सबसे पहले महासचिव विक्रांत चौधरी ने विगत वर्षों में आरडब्ल्यूए के प्रयासों से सेक्टर में कराये गये कार्यो से निवासियों को अवगत कराया गया कि आरडब्ल्यूए ने कोविड काल की विषम परिस्थितियों में भी लागतार स्मपर्क कर सेक्टर के विकास कार्यो को रुकने नही दिया। कुछ प्रमुख कार्य निम्न प्रकार है-
बारातघर- नए सेक्टर में बारातघर का काम तेजी से चल रहा है जिसकी सौगात जल्द निवासियों को मिलेगी जबकि नोइडा के दर्जनों पुराने सेक्टरो में अभी तक बारातघर नही है।

सड़क / नाली:- अधूरी रुकी पड़ी सड़को को बनवाया गया।

स्ट्रीट लाइट:- पुरानी स्ट्रीट लाइट को बदलवाकर LED लाइट लगाई गई।
कबाड़ पड़ी ग्रीनबेल्ट को विकसित करया गया।

फुटपाथ:- वाकिंग के लिए ग्रीनबेल्ट में फुटपाथ बनबाया गया।

ओपन जिम:- बड़े पार्क न होने के कारण ग्रीनबेल्ट में ही जिम का प्राविधान करया गया जो अब निवासियों के लिए तैयार है।।

चारदिवारी:- ग्रीनबेल्ट की जगह 2 टूटी चारदीवारी का कार्य प्रगतिरत है।

सुरक्षा :-सुरक्षा हेतु चारदीवारी ओर तार फेन्सिंग आदि कराई जा रही है।

आने वाले वर्षो में अधूरी सड़के व ग्रीनबेल्ट का काम पूरा करया जाएगा इसके साथ 2 मास्टर ग्रीनबेल्ट को विकसित कराया जाएगा।

इसके बाद कोषाध्यक्ष डॉ वी एन मिश्रा द्वारा आय-व्यव का विवरण प्रस्तुत किया गाय जिसे सभी ने पास किया।।

इनके बाद अध्यक्ष ब्रहमपाल चौधरी द्वारा सभी निवासियों का सेक्टर के विकास में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आगे के अन्य विकास कार्यो के लिए निवासियों से सुझाव मांगे जिसमे निवासियों ने मार्केट, बच्चो के खेलने के लिए स्थान आदि की मांग की।
अध्य्क्ष ब्रहमपाल चौधरी ने बताया कि बैठक में विक्रान्त चौधरी, डॉ वी एन मिश्रा, टी एस चौधरी, सुनील, महेश, मंजीत सिरोही, विकास शर्मा,अशोक यादव, प्रशांत, लक्ष्मीकांत, मन्गूलाल, लकी, आर पी मिश्रा, सतपाल, राजपाल, हर्ष बैसोया, कबीरा, एन के मिश्रा, सुनील, महेश आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।