सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी हुई कोरोना मुक्क्त

सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी हुई कोरोना मुक्क्त

नोएडा।PNI News। जब व्यक्ति कुछ करने की ठान ले तो हर राह आसान होती लगती है ऐसा ही कुछ हुआ सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सेक्टर 93 मे जब अप्रैल आते आते कोरोना मरीजों को बेड दवाइयाँ और इलाज मिलने की मारामारी को देखते हुए ऐसा लगने लगा सब ख़त्म हो चुका है। ऐसा लगने लगा कि सृष्टि के अंत की शुरुआत है तभी वहाँ के कुछ निवासियों ने गौरव महरोत्रा की अगुवाई में वार्ता कर वार अगेन्स्ट करोना ग्रूप बनाया जहाँ क़रीब 18 वोलिएन्टर ने कुछ ऑक्ससिजन सिलेंडर दवाइयाँ और अस्पतालों के सभी नंबर और अधिकारियों के नंबर इकट्ठे करे और ग्रुप ने बीड़ा उठाया था की हर संक्रमित व्यक्ति का इलाज संभव हो। अपनी सोसाइटी के सभी बीमार सदस्यों को घर या अस्पताल में इलाज दिलवाने की जिम्मेदारी अब इन 18 वोलिएन्टर पर थी।

पूरी सोसाइटी मे 500 फ्लैट हैं और लगभग 2500 लोग रहते हैं सोसाइटी के 164 लोग कोरोना संक्रमित हुये थे जो अब बिल्कुल स्वस्थ हैं ओर सोसाइटी अब कोरोना मुक्क्त है।

गौरव महरोत्रा ने बताया कि ग्रुप के संरक्षक अजय गोयल द्वारा इस कार्य की शुरुआत की गई थी। हम सभी सदस्यों के भरसक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया, ग्रुप के सदस्यों द्वारा इसके लिए फंड की व्यवस्था भी स्वयं की गई थी और आगे भी इसी प्रकार सोसाइटी वासियों का सहयोग करते रहेंगे।