राष्ट्रीय खेल दिवस पर 27 अगस्त को होगी 14वीं इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री रेस, SSCA का ऐलान

राष्ट्रीय खेल दिवस पर 27 अगस्त को होगी 14वीं इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री रेस, SSCA का ऐलान

नोएडा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 27 अगस्त को 14वीं इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. नोएडा स्टेडियम में होने वाली इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में दिल्ली-एनसीआर के 40-45 स्कूलों की टीमें भाग लेंगी. बालक और बालिका वर्ग में विजेता रहने वाली टॉप 3 टीमों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा. यह ऐलान सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCA) के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने किया है. उन्होंने संस्था के उपाध्यक्ष अशोक सैनी और कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुछल के साथ मिलकर दोनों वर्गों में दी जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण भी किया।

सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सभी स्कूलों को इन्वाइट भेजे जा रहे हैं. टीमों की एंट्री भेजने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2025 रखी गई है. उसके बाद कोई भी एंट्री स्वीकार नहीं की जा सकेगी. स्कूलों के अलावा कोई भी व्यक्तिगत या ऑन द स्पॉट एंट्री अस्वीकृत कर दी जाएगी. रेस में भाग लेने वाले सभी बच्चों के लिए संस्था की ओर से रिफ्रेशमेंट, पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट, पेयजल और मेडिकल सुविधाओं का निशुल्क इंतजाम रहेगा. यह बीते 13 वर्षों की तरह यह प्रतियोगिता इस बार भी पूरी तरह निशुल्क है और इसका मकसद बच्चों में मौजूद खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है.

संस्था के उपाध्यक्ष और खेल प्रभारी अशोक सैनी ने बताया कि इस बार चैंपियनशिप का आयोजन डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक असोसिएशन (DAA) के साथ मिलकर किया जा रहा है. साथ ही बच्चों को दिए जाने वाले सर्टिफिकेट पर DAA का नाम दर्ज होगा, जिससे खिलाड़ियों को आगे एडमिशन या नौकरी में फायदा होगा. 

उन्होंने बताया कि नोएडा स्टेडियम के अंदर होने वाली रेस लड़कों के लिए 5 किमी और लड़कियों के लिए ढाई किमी की होगी. इस चैंपियनशिप में कोई भी स्कूल न्यूनतम 6 और अधिकतम 10 खिलाड़ियों की टीम भेज सकता है. दोनों वर्गों में टॉप-थ्री पोजिशन पर आने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल मिलेंगे. जबकि चौथी पोजिशन से लेकर 10वीं पोजिशन पर रहने वाले खिलाड़ियों को ब्रॉंज मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.

अशोक सैनी ने बताया कि स्कूलों को ईमेल के जरिए प्रतियोगिता का निमंत्रण भेजा जा रहा है. वे अपनी एंट्री 23 अगस्त तक sscanoida@gmail.com या व्हाट्सऐप नंबर- 9868564637 पर भेज सकते हैं. इन दो तरीकों के अलावा बाकी किसी विधि से भेजी जाने वाली एंट्री अनुमन्य नहीं होगी. यदि किसी स्कूल को एंट्री न मिली हो तो वह व्हाट्सऐप नंबर- 9868564637 पर मैसेज करके इसे मंगा सकता है. धन्यवाद