कबड्डी प्रतियोगिता मे गजपतपुर ने रायपुर को हराया

गाजीपुर। बिरनो क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गजपतपुर में विशाल फ्रि शिल्ड कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ जंगीपुर विधायक प्रतिनिधि रामब्रत यादव ने फिता काटकर उदघाटन किया । इस मौके पर प्रतिनिधि रामब्रत यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचलों की टीमों ने हिस्सा लिया । जो अपने पारंपरिक और प्राचीन खेल में प्रदर्शन कर रही है। वही श्री यादव ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में आपसी संबंध तथा मेलजोल को बढ़ावा देने तथा प्राचीन खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। हमारे द्वारा बहुत जल्द अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम और एक अच्छे अखाड़े का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं ।
आज विपक्ष में होने के नाते विकास में बहुत सारी अड़चनें आ रही हैं लेकिन हम शासन को पत्र के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं के लिए हर संभव खेल संबंधित व्यवस्था करने का काम करेंगे। प्रतियोगिता के व्यवस्थापक व
ग्राम प्रधान इंदल राम ने कहा की खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। वहीं प्रतियोगिता में उदघाटन मैच गजपतपुर और रायपुर के बिच खेला गया इस मैच में गजपतपुर की टीम ने रायपुर की टीम को 5 अंकों से हराकर जीत हासिल की । इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष चंद्र राव, योगेश यादव, कांता राम ,गोपाल यादव ,मनोज कुमार, संतोष यादव, मनोज राजभर, सत्येंद्र ,जयचंद राव, राजेंद्र यादव, राम नवल यादव उपस्थित रहे।