एनजीटी कोर्ट की कार्यवाही देखने पहुंचे मेवाड़ के 50 विद्यार्थी

एनजीटी कोर्ट की कार्यवाही देखने पहुंचे मेवाड़ के 50 विद्यार्थी

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के बीए. एलएलबी तृतीय वर्ष के 50 विद्यार्थियों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दिल्ली का शैक्षिक दौरा कर कोर्ट की न्याय प्रणाली देखी और समझी। एनजीटी के जनरल रजिस्ट्रार अरविन्द कुमार ने विद्यार्थियों को पर्यावरण सम्बंधी कानूनों की जानकारी दी। विद्यार्थी जब कोर्ट में पहुंचे तब गुरुग्राम के नगर निगम का केस चल रहा था।

दो घंटे तक कोर्ट की कार्रवाई में वकीलों की बहस और जिरह का अनुभव भी विद्यार्थियों को मिला। विद्यार्थियों की टीम का नेतृत्व शिक्षिका अदिति वशिष्ठ और ज्योति वर्मा ने किया।

मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ के कानून की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को समय-समय पर एनजीटी, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट, एनएचआरसी ले जाया जाता है। इसका मकसद उन्हें सैद्वान्तिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक जानकारियां देना होता है। ताकि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की पढ़ाई आसानी से समझ आ सके।