सीबीएसई बोर्ड में एस एस पब्लिक स्कूल के शिवानी वर्मा 95% तो अमित यादव ने 94% अंक लाकर किया नाम रोशन

सीबीएसई बोर्ड में एस एस पब्लिक स्कूल के शिवानी वर्मा 95% तो अमित यादव ने 94% अंक लाकर किया नाम रोशन

जंगीपुर - आज सोमवार को सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा लावा जंगीपुर के बच्चों ने अच्छे अंक लाकर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम तो रोशन किया है। क्षेत्र में नए रिकॉर्ड को भी कायम किया है। स्कूल के बारहवीं में शिवानी वर्मा 95% और अमित यादव 94% अंक प्राप्त किया है  और दसवीं में लक्ष्य उपाध्याय 95% , पूजा चौरसिया 92% , विनय कुशवाहा 92%, दिव्या नाथ 88% अंक प्राप्त किया है। इस मौके पर विद्यालय की सह निर्देशक श्रीमती ममता कुमारी ने बच्चों का मुंह मीठा कराया और माला पहनकर स्वागत किया और

उन्होंने कहा की अच्छी शिक्षा जीवन के लिए अमृत का रूप होती है शिक्षा है तो समाज को एक नया रूप दिया जा सकता है बच्चों ने सिर्फ विद्यालय परिवार का ही नाम रोशन नहीं किया है बल्कि उन्होंने अपने माता-पिता के मेहनत को भी ऊर्जा प्रदान किया है आज के परिवेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए माता-पिता गांव से निकालकर बड़े-बड़े शहरों में भेजने का काम करते हैं जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन बच्चे भी अगर माता-पिता के मेहनत को याद रखते हुए अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो उनके भविष्य उनकी मेहनत खुद तय करती है। इस मौके पर स्कूल में मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ गुप्ता, चेयरमैन रामप्रसाद गुप्ता, रवि प्रकाश मिश्रा ,अजय कुमार पांडेय, आशीष पाल, चंदन यादव नेपाल चौहान और प्रियंका यादव मौजूद रही।