11 अक्टूबर को रामपुर में सजेगी ऑल इंडिया जश्न ए ज़ैदे शहीद की महफिल

11 अक्टूबर को रामपुर में सजेगी ऑल इंडिया जश्न ए ज़ैदे शहीद की महफिल

रामपुर । कारवाने  अदब रामपुर के मीडिया प्रभारी गुलशन अब्बास नकवी से मिली जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान में पहली बार कारवाने अदब रामपुर की जानिब से एक अजीमुशशान महफिल"ऑल इंडिया जश्न ए ज़ैद ए शहीद  (फ़रज़नदे इमाम ज़ैनुल आबेदीन अ.स) की याद में 11 अक्टूबर 2025 रात 7.30 बजे इमामबाड़ा क़िला रामपुर में होने जा रहा है, जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर आलमी शोहरत याफ़ता शाइर आलीजनाबअज़हर इनायती , शहज़ादा गुलरेज़ ,अल्तमश अब्बास, (मुंबई) हाशिम फिरोज़ाबादी, इब्राहीम अली ज़ीशान (जयपुर) नायाब बाल्यावी (इलाहाबाद) संजय मिश्रा अशोक (लखनऊ) कुमेंल (इलाहाबादी) आसिफ जलाल ( दिल्ली) शाहिद कमाल (लखनऊ) मेराज मंगलोरी ,सलीम शुजा अंसारी (फिरोजाबाद) अदील जाफ़री (बरेली) रिज़वान अमरोहवी , मुजीब शहज़र (अलीगढ़) ,आकिफ़ (फिरोज़ाबाद) आदि शायर शिरकत फ़रमाएँगे ।

इस महफ़िल की निज़ामत रशीद हिलाल रिज़वी करेंगे और इस प्रोग्राम में  मेहमान ए खुसूसी जनाब हसन अहमद साहब पूर्व विधायक मुस्तफाबाद दिल्ली , जनाब अशजे रज़ा ज़ैदी अध्यक्ष ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (उत्तर प्रदेश) जनाब नदीम अब्बास जैदी चेयरमैन (नौगावा सादात), शाह रज़ा शाही (नौगांवा) होगे।

जश्न में शहज़ादा गुलरेज़ को ऑल इंडिया अचीवमेंट अवार्ड से ना  वाज़ा जाएगा। इस महफिल मे़ उनके चार चांद लगाने को लेकर कमेटी एक मीटिंग जल्दी करने जा रही है। जिसमें कमेटी के लोगों से राय ली जाएगी और महफिल में कैसे चार चांद लगाये जाए इस पर मंथन किया जाएगा।