बिरनो प्रमुख ने किया ध्वजारोहण और पौधरोपण कर दिया संदेश

बिरनो प्रमुख ने किया ध्वजारोहण और पौधरोपण कर दिया संदेश

गाजीपुर बिरनो ब्लॉक परिसर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर ब्लॉक परिसर में सेल्फी प्वाइंट और पौधारोपण का भी कार्यक्रम किया गया।

परिसर में मौजूद शहिद निरंजन राजभर और बिरनो थाना पर स्थित कारगिल शहीद कमलेश सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि हर नागरिक को भारत के संविधान ने उसके नागरिकता अधिकार प्रदान किए हैं और हर भारतवासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर सकता है बल्कि भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने स्तर पर भी बेहतर योगदान कर सकता है हमारा देश दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ेगा भारत फिर से एक बार विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा उन्होंने कहा कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष त्याग और बलिदान का आदर पूर्वक स्मरण करना हम सभी का परम कर्तव्य है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्गदर्शन में यह काम आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से किया जा रहा है वही इस मौके पर ब्लॉक परिसर में मौजूद स्थानीय लोग और कर्मचारियों ने पंच प्रण संकल्प भी लिया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी सीमा कुमारी ने कहा कि आज हम सभी खुशियां मना रहे हैं गीत गा रहे हैं तिरंगा यात्रा और मिठाइयां बांट रहे हैं तो इसका श्रेय देश की सीमाओं पर सुरक्षा करने वाले वीर सपूतों को जाता है क्योंकि हमारे देश को आजाद कराने में वीर सपूतों का बहुत बड़ा योगदान रहा है वीर सपूत हमें स्वतंत्रता दिलाने के लिए फांसी पर झूल गए आज का दिन हमारे लिए बहुत ही गर्व गौरव का दिन है मै अपने वीर सपूतों को शत शत नमन करती हुं। इस मौके पर शहीद के परिजनों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेज बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गुप्ता, सतीश सिंह ,भरत सिंह, एडीओ पंचायत अवनेंद्र कुमार गोपाल श्रीवास्तव, सुरेश यादव राजन यादव शिवकुमार सहित ब्लाक परिसर के कर्मचारि और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।