ब्रह्मपाल ने लव लश्कर के साथ किया ईटा प्रथम आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पद का नामांकन

नोएडा। ब्रह्मपाल निवासी ईटा प्रथम ने आर डब्लू ए अध्यक्ष पद का नामांकन लाव लश्कर के साथ किया।
उनके अन्य पदाधिकारी में उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती शबनम शर्मा ने नामांकन किया ,वहीं सचिव पद के लिए श्याम सुंदर भाटिया तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय बैसोया ने नामांकन किया।
यह चुनाव 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ब्रह्मपाल सिंह ने कहां की सेक्टर की समस्याओं को हल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, और सेक्टर के सहयोग के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे।
नामांकन में सेक्टर के प्रमुख निवासियों में पूर्व डीआईजी आरपी एस यादव, विनोद नागर, महेश कमांडो, राजपाल सिंह, संजय सिंघल, अजीत नागर, मदन चौधरी, धीरेंद्र भाटी, डा सत्य प्रकाश भाटी, एडवोकेट लाट साहब लोहिया, अजीत नागर , सुभाष भाटी, महिपाल चौधरी, अशोक भाटी, सुरेंद्र बंसल, परवीन चपराना, महेंद्र यादव, नवीन भाटी, कपिल गुर्जर, अशोक भाटी, नीरज नागर, सुशील बंसल,अनूप भाटी, ए के शर्मा, गौरव कौशिक, विजेंद्र शर्मा, पूजा शर्माआदि सेक्टर वाशी मौजूद थे।