चोरी की बैटरी और अवैध तमंचा संग पांच गिरफ्तार
गाज़ीपुर टावर की बैंटरी चोरी करने वाले चोरो के गिरोह का पर्दाफाश। एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में व 05 अभियुक्त चढे पुलिस के हत्थे।मौके से घटना मे प्रयुक्त एक अदद पिकअप व एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर 07 अदद चोरी की टावर की बैटरी बरामद।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल नेतृत्व मे दिनाकं 03.03.2023 को स्वाट टीम,सर्विलांस टीम व थानाध्यक्ष नोनहरा व उ0नि0 अनूप यादव मय हमराह मुखबीर की सूचना पर टावर की बैंटरी चोरी करने वाले चोरो के संगठन को चोरी की 07अदद टावर की बैटरी व घटना मे प्रयुक्त एक पिकअप व एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ जनपद के अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया चोरो के संगठन द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानो से टावर की बैटरी चोरी कर औने- पौने दामो पर वाराणसी , गजियाबाद व दिल्ली जैसे शहरो मे बेच कर मिलने वाले पैसो को आपस मे बाँट लिया जाता था, दिनांक 24.03.2023 को वादी सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र पशुराम मिश्रा निवासी सिलाईच थाना मो0बाद जनपद गाजीपुर की तहरीर पर थाना नोनहरा पर मु0अ0स0 46/23 धारा 457/380/411/413/414/120 बी भादवि बनाम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवही प्रचलित थी अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के पास से मले तमंचे व कारतूस के विरूद्ध
मु0अ0सं0 52/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों में दिलीप कुमार पुत्र मुन्ना राम निवासी चकताहा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, बालअपचारी काल्पनिक नाम सोहन निवासी चकताहा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
. बलवन्त बिन्द पुत्र मुनीब बिन्द निवासी चकताहा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर .राहुल कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ,धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र सम्मत बिन्द निवासी सोनही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर. पीयूष बरनवाल पुत्र कुलदीप बरनवाल निवासी रामकटोरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी गाजीपुर मुख्य रूप से है।


