मां शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

मां शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

गाजीपुर बिरनो क्षेत्र के मां शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरछा बोगना में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम व असहाय गरीब विकलांग को कंबल वितरण का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने  देशभक्ति के गीत व डांस कर प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दे दी आज हम जिस प्रकार स्वतंत्र रूप से जी रहे हैं यह देश के वीर जवानों की मेहनत का फल है हमें उनसे सीख लेते हुए गांव से लेकर शहर तक अपने विचार और व्यवहार को सदा मिलाकर रखने की जरूरत है आज हम एक हैं तो आगे रहेंगे एकता में बल होता है जिस दिन हम एक रहना बंद कर देंगे उस दिन हमारे ऊपर किसी और का हाथ होगा और उसके इशारे पर हमें चलना होगा देश से अंग्रेजों का भागना एकता की ही देन रहा आज हम विद्यालय के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं जो बच्चों के द्वारा देशभक्ति के प्रति बहुत सुंदर गीत और प्रोग्राम कराया जा रहा है हम आशा नहीं पूर्ण विश्वास करते हैं विद्यालय परिवार निस्वार्थ भाव से आगे भी इस कार्यक्रम को बढ़ावा देता रहेगा। 

इस मौके पर 501 विधवा विकलांग गरीब स्थानीय ग्रामीणों को कंबल वितरण किया गया और कार्यक्रम में भाग लिए छात्र छात्राओं को विधायक वीरेंद्र यादव ने पुरस्कार वितरण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक स्वामीनाथ चौहान बोगना प्रधान प्रतिनिधि दिनेशचौहान, ,अरविंद चौहान ,लखविंदर राजभर ,संदीप कुमार, गुलशन कुमार, खरचू चौहान, सीमा पाठक मौजूद रहे इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कालीचरण चौहान आए हुए सभी अभिभावक और छात्र छात्राओं सहित सम्मानित जनों का आभार प्रकट किया।