श्री बाबोसा भगवान 11 मंगलवारीय व्रत 3 अक्टूबर से प्रारंभ

श्री बाबोसा भगवान 11 मंगलवारीय व्रत 3 अक्टूबर से प्रारंभ

नई दिल्लीः परम आराधिका मंजू बाईसा के सानिध्य एवं परम श्रद्धेय श्री प्रकाश भाई जी के मार्गदर्शन में 3 अक्टूबर से  पूरे देश में श्री बाबोसा 11 मंगलवारीय व्रत प्रारम्भ हो रहे हैं।

परम आराधिका मंजू बाईसा के सान्निध्य में पूरी श्रद्धा से यह व्रत किए जाते हैं। भक्तों का विश्वास है कि इन व्रतों से मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है एवं सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है।

देश विदेश से हजारों बाबोसा भक्त इस 11 मंगलवारीय व्रत में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करेंगे। भक्तों को विश्वास है कि इन मंगलवारीय व्रतों से प्रसन्न होकर श्री बाबोसा भगवान सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसलिए भक्त इसे सर्व सिद्धि मनोकामना मंगलवारिय व्रत के नाम से भी पुकारते हैं। 

श्री बाबोसा भक्त मंडल के प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 तारीख को बाबोसा सिटी, सेक्टर 24 रोहिणी में अवस्थित श्री बालाजी बाबोसा मंदिर में प्रातः 9 बजे से विशेष आरती एवं पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।