अनियंत्रित स्कार्पियो ने पिकअप मे मारा टक्कर, दो घायल











गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुतुबपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पुलिया के पास रविवार की देर शाम मैजिक वाहन और स्कॉर्पियो की टक्कर होने से दोनों वाहन सड़क के दाहिने तरफ खाई में पलट गया। वही मैजिक में सवार को मामूली चोट लगी है वही स्कॉर्पियो चालक खाई में वाहन छोङकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन माध्यम से उठा कर थाने लाई। कोतवाली क्षेत्र के कुत्तबपुर गांव के पास देर शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन के पास मैजिक को ओभर करते हुए कर मार दिया जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने तरफ जैसे ही घटना हुई ग्रामीण मौके पर जुट गए और घायलों को बाहर निकाला टाटा मैजिक मे सवार श्री राम यादव उम्र 50 निवासी भीखमपुर जनपद बलिया आशीष सिंह निवासी सुखपुरा बलिया दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि इस कार पर सवार सभी मौके से फरार हो। हेलो को एक निजी अस्पताल में इलाज जांच कराकर बलिया के लिए लेकर चले गए मौके पर मुन्ना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन के सहयोग से निकलवा कर थाने लाई इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया की मैजिक ने सवार दो घायल का इलाज कर बलिया चले गए। वही का स्कार्पियो का पता नहीं चल सका।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी



