डाॅ बी राॅय चौधरी की कैंसर की तहलका मचाने वाली पुस्तक का विमोचन

हरेश उपाध्याय...
नयी दिल्ली:- आज प्रेस क्लब आॅफ इंडिया में,वैकल्पिक और प्राकृतिक चिकित्सा के जाने-माने धुर समर्थक डाॅ बिस्वरूप राॅय चौधरी की"रैबिट टोरटॉइस मॉडल फ़ॉर कैंसर क्योर" नामक तहलका मचा देने वाली पुस्तक का विमोचन पिलानी की श्रीधर यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डाॅ ओ पी गुप्ता द्वारा किया गया।डा.बीआर राॅय ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया कि उक्त पुस्तक कैंसर से छुटकारा पाने और कैंसर उद्योग के जाल से बचने के लिए चरण-दर- चरण साक्ष्य आधारित रणनीति पर आधारित है व साथ ही यह कैंसर उद्योग की उन कमियों को भी उजागर करती है,जोकि भले-चंगे स्वस्थ लोगों को भी कैंसर के रोगियों में परिवर्तित की जा रही हैं।प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े हिम्स श्रृंखला के अस्पतालों के को-फाउंडर डॉ.बीआरसी ने पुस्तक पर हिम्स अस्पताल श्रृंखला के फाउंडर आचार्य मनीष के साथ मिलकर काम किया है।डॉ.चौधरी ने सनसनीखेज खुलासा किया कि आज के उपभोक्तावादी दौर में चिकित्सक- समुदाय व्यावसायिक मानसिकता से अछूता नहीं रह गया और बहुत-से डॉक्टर आज जानबूझकर किसी के शरीर में निष्क्रिय अवस्था में पड़े हानिरहित कैंसर का भी इलाज करना शुरू कर देते हैं, जिससे निष्क्रिय पड़ा वह गैर हानिकारक कैंसर भी सक्रिय या एक्टिव हो जाता है।परिणामस्वरूप, दिन-ब-दिन कैंसर के नये मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।डॉ.बीआरसी पुस्तक बताती हैं कि कैसे फल- शाक-सब्ज़ियों आदि प्राकृतिक आहारों और सही जीवनशैली को अपनाकर कैंसर जैसी घातक,जानलेवा और अब तक की लाइलाज बीमारी से भी मुक्ति पाकर जीवन बचाया जा सकता है।इस अवसर पर डायमंड बुक्स के डायरेक्टर नरेंद्र वर्मा,डाॅ मोहन जोशी,नीरु का विशेष सहयोग रहा।डॉ.चौधरी मधुमेह सहित विभिन्न रोगों के लिए अपनी प्राकृतिक चिकित्सा उपचार विधियों के लिए लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं।उनका दावा है कि कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा और आहार उपचार विधियों द्वारा अनेक लोगों को स्वस्थ कर उनका जीवन बचाया और उनके दावों की पुष्टि आयुष मंत्रालय के (एनआईएन) विभाग द्वारा भी की गयी है।