आईएमएस लॉ कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन
नोएडा।PNI News। आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन हुआ। संस्थान द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर वक्ता चीनी कानून और नीति केंद्र के उप निदेशक शिन्यू लि ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की डीन डॉ. मंजू गुप्ता के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिन्यू लि ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय इकोनोमिक्स लॉ के लिए जिओ इकोनॉमिक्स अंतरराष्ट्रीय कानून को मजबूत बनाने के लिए एक विशाल एवं ठोस कदम है। कार्यक्रम के दौरान लि ने जिओ इकोनॉमिक्स की अवधारणा की व्याख्या क्वांटम फ्रेम वर्क के संरचना के माध्यम से की। साथ ही उन्होंने
जिओ इकोनोमिक्स के सीमित दायरे और उससे परे आयामों की चर्चा की। वहीं डॉ. मंजू गुप्ता ने कहा कि हम अपने लॉ के छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभवों का आदान प्रदान करते हैं। जिससे भविष्य में हमारे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिल सके। वहीं आज के कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. गोविंद प्रसाद गोयल ने बताया कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में अंतरराष्ट्रीय कानून की समुचित जानकारी एवं नए आयामों को जानना जरूरी है।


