शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट ने मनाया महा शिवरात्रि का पर्व

शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट ने मनाया महा शिवरात्रि का पर्व

नोएडा।PNI News। सेक्टर - 20 बारात घर में महा शिवरात्रि के अवसर पर शाम को 06 बजे से सुबह 03 बजे तक चारौ प्रहर की पूजा कर महा शिवरात्रि का पर्व मनाया गया। इस बीच पूजा पाठ के साथ साथ शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट की कथा वाचक श्रीमती कनक लता (कनक) ने शिव लिंग के प्राकट्य की कथा तथा शिव लिंग के ऊपर चढ़ने वाली सामग्री क्यो चढ़ाई जाती है तथा इसका क्या लाभ होता है...? ये भी बताया।

प्रोग्राम के बीच बीच मैं संस्था में पढ़ने बाली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम कर सभी का मन मोह लिया।

इस आयोजन में संस्कृति पढ़ने बाली छात्राओं के माता पिता के अलावा संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, राज कुमार अग्रवाल, मनोज गुप्ता एडवोकेट, मनोज गुप्ता, शिवा कांत शर्मा,जे एम गुप्ता, मीरा गुप्ता, अमित चौधरी, राजीव पोरवाल, राज नारायण पोरवाल, सुधीर कुमार पोरवाल, संदीप पोरवाल, सुनील पोरवाल, राजीव पोरवाल, अमित पोरवाल, राम मोहन पोरवाल, अविनाश चौधरी,नितिन पोरवाल, आशीष पोरवाल,लाला राम, मुक्ति गुप्ता, गायत्री देवी, सरिता साह, नरेश बंसल, अमिश राजवंशी, नीलम, नवीन, मोहिनी पोरवाल, पुष्पा मिश्रा, हर्षल पोरवाल, मयंक पोरवाल, रिंकी, राधा रानी, शकुंतला, साधना पवांर,संगीता मधोलिका, रेखा, राकेश खण्डेलवाल, पवन अरोरा, रामकुमारी पोरवाल, रेखा पोरवाल, गीता पोरवाल, साधना पोरवाल, श्वेता पोरवाल, स्वाति पोरवाल, विशाल पोरवाल, नितिन आदि शिव भक्तों ने सपरिवार पूजा आराधना की ।