नोएडा में डायरेक्टर/प्रोडूसर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के विवादित पोस्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नोएडा। समाजसेवी राजन कुमार श्रीवास्तव ने डायरेक्टर/प्रोडूसर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के विवादित पोस्टर के खिलाफ ऑनलाइन निम्नलिखित एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने अपनी कंप्लेंट में लिखा कि देश में कुछ शरारती एवं अराजक तत्वों द्वारा समय-समय पर अपने गैर कानूनी, गैर सामाजिक एवं अधार्मिक कार्यो द्वारा समाज में शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने का कार्य एक सोची समझी साजिश एवं षड्यंत्र के तहत अनेको बार किया गया हैं। इसी कड़ी में जानते बूझते सनातन हिन्दू धर्म को और उनके अनुयायियों को अपमानित करने के उदेश्य से डायरेक्टर/प्रोडूसर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के विवादित पोस्टर को रिलीज़ किया गया हैं। जिसमे माँ काली को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया हैं। यह पोस्टर को समस्त भारतवर्ष एवं विश्व के अनेक देशो के लोगो को टीवी न्यूज़ चैनलों एवं अखबारों में अपने-2 घरो में देखा व पढ़ा हैं जिससे समस्त हिन्दू समाज की भावनाऐ आहत हुई है और हिन्दू समाज में अत्यंत रोष है और इस कृत्य से सनातन धर्म का अपमान हुआ है और अगर इसी प्रकार लोगो को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर मनमानी करने की छुट दी गयी, तो देश की शांति व्यवस्था प्रभावित होगी। इसके आलावा आज भी न्यूज़ चैनलों एवं समाचार पत्रों द्वारा दिखाया जा रहा हैं की भगवान भोले नाथ एवं माँ पार्वती के रूप में कलाकारों को ध्रूमपान करते हुए पोस्टर दिखाया हैं।
उन्होंने लिखा है कि धर्म को व्यवसाय बना कर हिन्दू धर्म अनुयायियों की भावनाओ से खिलवाड़ किया जा रहा है फिल्म के निर्माताओं आशा एसोसिएट्स व एडिटर भवन लीना मणिमेकलई के खिलाफ भी आपराधिक साजिश रचने , धार्मिक भावनाओ को भडकाने व आई.टी.एक्ट के आरोप प्रथम दृष्टया बनते हैं।
इसलिए प्राथना की है कि इसके विरुद्ध आई.पी.सी की धाराओ एवं रासुका के अंतर्गत इसमें सम्मिलित फिल्म के निर्माता एवं उनके समस्त सहयोगियो के ऊपर FIR दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही की जाए, जिससे समाज एवं देश के सामाजिक व धार्मिक ताने बाने से इस प्रकार के लोग खिलवाड़ नहीं कर सके।



