पति सहित छह पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
दुल्लहपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के मडरिया गांव में छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है। शादियाबाद क्षेत्र के मूसापुर आलमपुर निवासी आनंद चौहान ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री कंचन चौहान की शादी पिछले वर्ष मडरिया गांव में हुई थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया है।
शादी के कुछ दिन बाद ही और दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन पुत्री का शारीरिक तथा मानसिक रूप से उत्पीड़न करने लगे थे। बीते 30 जून को उसकी पुत्री कंचन को मारने के लिए उसके ससुरालीजन ने उसे जहर दे दिया। नायकडीह बाजार व वाराणसी के अस्पताल में 15 दिन तक चले इलाज के बाद उसकी जान किसी तरह से बच गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं, इस मामले में पति सुधाकर चौहान, सास इंद्रासनी देवी, ससुर त्रिभुवन चौहान, देवर उमेश, जेठ प्रभाकर तथा मरदह के बोगना निवासी योगेश चौहान के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला पंजीकृत किया गया है।


