साई विद्या निकेतन विधालय का हुआ भुमि पूजन

नोएडा। श्री साई समिति द्वारा संचालित साई विद्या निकेतन जहाँ गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा दी जाती है, बाबा की असीम कृपा से अब लगभग 1000 बच्चो के लिए मुफ्त शिक्षा हेतु एक नए स्कूल इमारत का भूमि पूजन आज सम्पन्न हुआ, यह ग्रेटर नोयडा में HS 2 प्लाट है जो पतवारी गांव के पास है।
इस शुभ अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं श्री साई समिति सेक्टर 40 एवं साई मन्दिर सेक्टर 61 के गणमान्य अतिथि गण उपस्तिथ रहे, भूमि पूजन श्री नीरज प्रकाश जी, श्री राघवन जी श्री गिरीश जोशी जो, डॉ नीरज शर्मा, श्री बी एल गर्ग, डॉ अजय मनी त्रिपाठी एवं आर. के. शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ, इस सुअवसर पर श्री साई समिति सदस्य वी. के बैरी, देवराज गोयल, रेणु फोतेदार, सुनील भान एवं साई विद्या निकेतन की शिक्षिकाओ की उपस्तिथ रही।