इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी के हाथों को करें मजबूत - धर्मेंद्र 

इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी के हाथों को करें मजबूत - धर्मेंद्र 

गाज़ीपुर - सोमवार को इंडिया गठबंधन और सपा के अधिकृत लोकसभा 75 से सांसद प्रत्याशी अफजाल अंसारी के नामांकन के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लोगों में वितरण किया गया इस मौके पर उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने हर वादे को पूरी की है, और 2024 में जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो इस न्याय पत्र में पांच न्याय (युवा न्याय, श्रमिक न्याय ,महिला न्याय, किसान न्याय ,भागीदारी न्याय,) में 25 गारंटी है।

इन सभी गारंटीयों को पूरे धरातल पर उतारा जाएगा और देश को खुशहाल बनाया जाएगा। आज केंद्र और प्रदेश की सरकार तानाशाही रवैया के साथ चल रही है आम जनमानस भयग्रस्त माहौल में जीवन यापन कर रहा है किसी भी कार्य के लिए तमाम समस्याओं को होकर गुजरना पड़ता है विकास की नारा लगाने वाले युवाओं के भविष्य को विनाश के अंधेरे में डाल चुके हैं देश को बचाना है तो जनपद के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को जितना है.