उप निरीक्षकों पर चला तबादला एक्सप्रेस, श्वेता कुमारी बनी भड़सर पुलिस चौकी प्रभारी 

उप निरीक्षकों पर चला तबादला एक्सप्रेस, श्वेता कुमारी बनी भड़सर पुलिस चौकी प्रभारी 

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए खासकर उप निरीक्षक और चौकी प्रभारीयों पर स्थानान्तरण की कार्यवाही भारी संख्या में किया है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि शांति सुरक्षा और सद्भाव के लिए लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेर बदल हो सकता है इसी क्रम में उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी बुजुर्गा थाना कोतवाली से थाना बिरनो ,मुन्ना लाल शर्मा चौकी प्रभारी भड़सर थाना बिरनो से थाना मरदह, उप निरीक्षक सुनील कुमार मौर्य थाना जंगीपुर से थाना जमानिया ,विवेक कुमार पाठक थाना मरदह से चौकी प्रभारी हुरमुजपुर थाना बहरियाबाद, उप निरीक्षक मोहम्मद तारीक अंसारी थाना दुल्लहपुर से थाना जंगीपुर, उप निरीक्षक कामेश्वर त्रिपाठी थाना कोतवाली से थाना बिरनो, उप निरीक्षक राजेश सिंह थाना जमानिया से थाना बिरनो ,उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना बिरनो से थाना करीमुद्दीनपुर, उप निरीक्षक रामशरण कुशवाहा थाना बिरनो से थाना नगसर ,उप निरीक्षक लल्लन राजभर थाना करीमुद्दीनपुर से थाना जंगीपुर , उपनिरीक्षक श्वेता कुमारी चौकी प्रभारी महाराजगंज थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी भड़सर के लिए हुआ है इसी क्रम में 72 चौकी प्रभारी और उपनिरीक्षकों पर स्थानांतरण की कार्यवाही की गई है।