यातायात पुलिस उपायुक्त से मिल सौंपा समस्याओं से संबंधित पत्र
नोएडा।PNI News। मिशन सत्यमेव के कार्यकर्ता यातायात संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु मिशन के मुख्य संरक्षक साकेश शर्मा की अध्यक्षता में यातायात पुलिस उपायुक्त गणेश प्रसाद शाहा से उनके कार्यालय में मिले व उन्हें समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा जिसमें नौएडा में अनेक जगहों व चौराहों पर जाम लगना , यातायात कर्मियों की कमी होना, शहर की सड़कों पर बने यू टर्न को बन्द कर 1 से 1.5 किलोमीटर दूर उन्हें पुनः बनाना जिससे समय व रख रखाव का व्यय अधिक होना, पर्यावरण का दूषित होना। शहर की सड़कों पर से पैदल पार पथों को लगभग बंद कर दिया गया है जिससे पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करना असंभव हो गया है जो ओवर हैड पार पथ बनाए गए हैं वह प्रयाप्त नहीं हैं और वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनो के लिए उनका प्रयोग संभव नहीं है अतः हर सड़क पर कुछ कुछ दूरी पर पैदल पार पथों का निर्माण आदि समस्याओं से अवगत गया। इस कार्य में बीएस रावत, मनोज, सुनीता व विजय आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


