एक्सन में एस डी एम गैस एजेंसी को किया सीज
गाजीपुर कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय मंगलवार को पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर गैस एजेंसी की गोदाम को सीज कर दिया गया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों और गैस एजेंसी संचालकों में हड़कंप मच गया । कासिमाबाद एसडीएम मय टीम के साथ पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में सर्वप्रथम धरवार कला इंडियन आयल के किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर मानक पूर्ण पाया गया। उसके बाद बहादुरगंज केके इंडेन गैस एजेंसी सलामतपुर स्थित गोदाम का निरीक्षण किया।इस दौरान गैस सिलेंडर मानक के अनुसार नही पाया गया।छोटे बड़े सिलेंडरो के साथ कमर्शियल सिलेंडर अलग अलग नही रखे गए थे।स्टॉक में कितना खाली और कितना भरा सिलेंडर होना चाहिए वह दर्ज नहीं पाया गया।जिसको लेकर गोदाम को सीज कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए डीएम को प्रेषित कर दी गई है।एसडीएम की इस कार्रवाई से पेट्रोल पम्प संचालकों और गैस एजेंसी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है ।इस संबंध में कासिमाबाद एसडीएम अश्वनी पांडेय ने बताया कि लगभग 900 सिलेंडर का स्टॉक से अंतर पाया गया है जिसके कारण गैस एजेंसी की गोदाम को सीज कर दिया गया है।