फिक्स पैसा हुआ गोलमाल, मुकदमा दर्ज

फिक्स पैसा हुआ गोलमाल, मुकदमा दर्ज

गाज़ीपुर   कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी एक व्यक्ति प्राइवेट बैंक संचालक एवम उसके निर्देशक के खिलाफ दस लाख रुपए फिक्स का वापस नहीं करने पर धोखा धड़ी का मुकदमा मंगलवार को दर्ज कराया है। बैंक की बहादुरगंज शाखा पिछले तीन माह से पूरी तरह से बंद होने के बाद खाता धारकों में हड़कंप मच गया है। कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज कस्बा के वार्ड नंबर दो निवासी रविकांत प्रजापति मंगलवार को पुलिस को तहरीर से अवगत कराया की हमारे कस्बे में बीएसएमजे काशी बैंक नामक संस्था पिछले 3 वर्ष से कार्यरत रही है। शाखा में बैंक के मालिक मुरारी कुमार सिंह निषाद निवासी हरिहरपुर जौनपुर और निदेशक अशोक कुमार साहनी के कहने पर हम प्रार्थी अपने नाम से ₹5 लाख रुपए एवं अपने पिता रामाधार राम के नाम से 5 लाख रुपए नौ प्रतिशत सालाना ब्याज की दर पर 3 वर्ष के लिए फिक्स किया था 3 वर्ष बीत जाने के बाद शाखा गया तो शाखा बंद मिला। पता किया तो आसपास के लोगों ने बताया कि यह बैंक पिछले 3 महीने से पूरी तरह बंद है इसके कोई कर्मचारी अब नहीं आते यह बात सुनते ही रविकांत प्रजापति के होश उड़ गए ।रविकांत प्रजापति मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर बैंक के संचालक मुरारी कुमार सिंह निषाद और निर्देशक अशोक कुमार साहनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है रविकांत प्रजापति ने तहरीर में लिखा है कि यह बैंक में कस्बे के ज्यादा से ज्यादा लोग अधिक ब्याज मिलने के आश्वासन पर बचत खाता डेली एवम महीने क्लेशन के साथ फिक्स डिपाजिट किए हैं और सभी लोग अपना पैसा पाने के लिए परेशान हैं।इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने कहा कि मुकदमा दर्ज हो गया है।आरोपी धोखा धडी के मामले में चंदौली जनपद में पहले से ही गिरफ्तार है