मोटर साइकिल पर गिरा सुखा पेड़, युवक की मौत

गाज़ीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर तलिया के समीप खड़ा विशालकाय सूखा पेड़ मगंलवार के तड़के सुबह बाइक सवार पर काल बनकर गिर पड़ा। हादसे में राकेश कुमार नामक युवक गंभीर रूप से ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने प्रथम परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक अभी अविवाहित था।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पुत्र भिखूराम उम्र 29 वर्ष आज मगंलवार की तड़के सुबह अपने बड़े भाई राजेश कुमार को गाज़ीपुर छोड़ने गया हुआ था।
छोड़कर घर वापस आते समय अभी वह खालिसपुर तलिया के पास पहुंचा ही था की सड़क किनारे खड़ा सुखा पेड़ अचानक आ गिरा जिससे मोटर साइकिल सवार को गंभीर चोट लग गई l मौके पर पहुंचें स्थानीय लोगों ने घायल युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया । मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है इस संबंध में नोनहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।