नोएडा पंजाबी समाज ने शपथ ग्रहण समारोह में दिखाई पंजाबी समाज की एकजुटता

नोएडा पंजाबी समाज ने शपथ ग्रहण समारोह में दिखाई पंजाबी समाज की एकजुटता

नोएडा। पंजाबी समाज नोएडा में सक्रिय सामाजिक संगठनों में से एक है जो नोएडा में रहने वाले पंजाबियों का प्रतिनिधित्व करता है और उन्हें एक ही ध्वज के नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध है। शपथ ग्रहण का एक विशाल अधिष्ठापन समारोह सेक्टर 51 स्थित वेडिंग विला में भव्य रूप से संपन्न हुआ जहां नवनिर्वाचित टीम ने समाज की एकजुटता, सेवा भावना तथा सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अरदास के साथ हुई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह मौजूद रहे जिन्हें पंजाबी समाज ने अपनी एकता का एहसास कराया।

सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने पंजाबी समाज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा से शिक्षा, समाज सेवा और सांस्कृतिक एकता के लिए समर्पित रहा है और आगे भी इसी दिशा में कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा की इस समाज ने हर समय जब देश को जरूरत महसूस हुई तब तब सबसे आगे रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज की हे चाहे वह आजादी के लड़ाई हो या  हरित क्रांति की बात हो या फिर देश पर आई किसी भी प्रकार के प्राकृतिक आपदा । उन्होंने समाज की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि इनके नेतृत्व में समाज नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।

मंच का संचालन नोएडा पंजाबी समाज के संयोजक विपिन मल्हन ने किया वहीं इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अजमानी एवं महासचिव रणधीर सिंह ने अपनी टीम के साथ शपथ ग्रहण की।

नोएडा पंजाबी समाज दावा करता है कि नोएडा में करीब 30 से 35 फीसदी जनसंख्या पंजाबी लोगों की है। आवासीय सेक्टरों में देखेंगे तो हर तीसरा घर पंजाबी का है। जबकि यहां हर दूसरी कंपनी भी पंजाबी की है। नोएडा पंजाबी समाज के संयोजक विपिन मल्हन का कहना है कि राजनीति में पंजाबियों का कोई खास प्रतिनिधित्व नही है। चाहे नोएडा में कितने भी संगठन हो सभी समाज हित में काम कर रहे है।

कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियाँ जिसमें मधुर पंजाबी गायकी से उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया और पंजाबी लोक  नृत्य ने तो कार्यक्रम में सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया ।

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि मैं जिस वक्त नोएडा में चुनाव लड़ने आया था तब कुछ लोगों ने कहा था कि जीतने के बाद ये नही आएंगे। लेकिन अब मुझे आठ साल हो चुके है और नोएडा वासियों के बीच रहना ही मुझे अच्छा लगता है, ये बिल्कुल मेरे परिवार की तरह है। मुझ लोग मान सम्मान देते है और ऐसे में मेरी जिम्मेदारी बढ जाती है। इस बीच उन्होंने एक बात अहम और बोली, कहा कि लोग मेरे पास काम लेकर आते है आपनी समस्या बताते है। जो सही होगा वो रूकेगा नही। कुछ काम मेरे हाथ में नही होते है। उन कामों को मंत्री और अफसरों से कह कर कराना पड़ता है। कभी कुछ कामों के लिए अफसरों की मजबूरी रहती है, पर मैं आपके हर काम के लिए तैयार हूँ।

कलइस अवसर पर नोएडा पंजाबी समाज के संरक्षक मंडल से योगेश आनंद, हरजीत सिंह सैनी, पी.एस. अरोड़ा, ललित खन्ना, राकेश शर्मा के साथ साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, गणेश जाटव, पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर, विमला बाथम, मनोज गुप्ता, नरेंद्र चोपड़ा, संजय बाली, निखिल सिंघल, कपिल मेहरा, दीपक विग, संजीव पुरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।