आपरेशन दृष्टि के लिए जागरूकता अभियान

आपरेशन दृष्टि के लिए जागरूकता अभियान

गाज़ीपुर  करीमुद्दीनपुर स्थानीय थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों संग रविवार की शाम सी ओ मुहम्मदाबाद हितेंद्र कुमार की मौजूदगी में बैठक कर ऑपरेशन दृष्टि के लाभ व सुरक्षा के बारे में जागरुक करते हुए ट्रिप्स दिए गए ।

शासन द्वारा निर्देश प्राप्त होते हैं सी ओ मोहम्मदाबाद हितेंद्र कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के बीच बैठक कर अपने घरों में सीसी कैमरे लगाने के लिए जागरूक किया गया।

 अधिकारियों ने बताया की क्षेत्र के अधिकतर गांवों में कैमरे लग गए तो समय रहते अनहोनी घटना को रोकने वह घटना का अनावरण करने में पूरी मदद मिलेगी और अराजक तत्व कैमरे लगे घरों की तरफ आंख उठाकर देखने में डरेंगे ।पूर्व में लगे मकान मालिकों से अनुरोध किया कि वे अपने कैमरे खुला रखे। सी ओ मुहम्मदाबाद थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता के साथ खडी है।